Happy Birthday Vinita Tiwari
Happy Birthday Vinita Tiwari अगर मन में कुछ करने की ठान लो तो सफलता जरूर मिलती है इसी संकल्प के साथ युवा नेत्री विनीता तिवारी ने जीवन में आगे बढ़ने की ठानी.
जहां एक तरफ समाज में लड़कियों के लिए पुरानी बेड़ियां ,बंधने वहीं दूसरी तरफ इन बंधनों ,बेड़ियों से निकलकर अपनी जिद्द के साथ कुछ अलग करने की ठानी और लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल की तरह बन गई.
जहां एक तरफ लड़कियां महिलाए छात्र संघ चुनाव में वोट देने से करती है वहीं दूसरी तरफ विनीता तिवारी ने तमाम विरोध तथा दबाव के बावजूद ना सिर्फ चुनाव लड़ा बल्कि अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दी.
Happy Birthday Vinita Tiwari
आज बड़े बड़े सम्मेलनों में इन्हें बुलाया जाता है, छात्र संघ चुनाव में प्रचार व स्पीच लिए बुलाया जाता.
वह सब इनके परिश्रम का फल है.
मैं सिर्फ तुम इतना कहना चाहता हूं विनीता तुमने जो मंजिल सुनी है वह आसान नहीं है लेकिन तुम्हारे जिद्द तुम्हारे हौसलों के आगे कुछ भी नहीं.
तुम्हारे रास्ते में आने को कठिनाइयां आएंगी, मुश्किलें आएंगी, लेकिन डरना नहीं, दुनिया की कोई ताकत तुम्हारे उड़ान को नहीं रोक सकती.
तुम उन सभी लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल हो तो कुछ करना चाहती है लेकिन परिस्थितियां उन्हें रोक देती है.
मुझे उम्मीद है तुम समाज के लिए एक मिसाल बनोगी.
जन्मदिन की शुभकामनाएं , ईश्वर तुम्हारी हर मनोकामना पूरी करें.